JHARKHAND NEWS : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज नगर सेवा संवर्ग के 289 अभ्यर्थियों के बीच बांटेंगे नियुक्ति पत्र
Edited By:
|
Updated :18 Feb, 2025, 08:48 AM(IST)
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रोजेक्ट भवन सभागार में मंगलवार को नगर सेवा संवर्ग के 289 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे. वहीं सीएम उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की 6 वेबसाइट को भी लांच करेंगे. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.
बता दें कि नगर सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के तहत गार्डेन अधीक्षक, वेटिनरी ऑफिसर,सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर,सेनेटरी सुपरवाइजर,राजस्व निरीक्षक और विधि सहायक पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र मिलेगा. न्यूज पेपर में सभी अभ्यर्थियों का रोल नंबर जारी कर सुबह 9:30 बजे ही प्रोजेक्ट भवन स्थित नगर विकास विभाग के कार्यालय में बुलाया गया है.
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट---