JHARKHAND NEWS : मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से NDDB के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. मीनेश शाह ने की भेंट

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : झारखंड के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. मीनेश शाह ने मुलाकात की. इस दौरान झारखंड में मेधा डेयरी सहित NDDB की कार्य योजना पर चर्चा हुई. इस मौके पर NDDB के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. मीनेश शाह ने बताया कि रांची के होटवार में नया पाउडर प्लांट के साथ मिल्क प्रोडक्ट प्लांट का निर्माण होने जा रहा है.

NDDB के द्वारा शुरू होने वाले इस प्लांट के शिलान्यास के लिए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का समय निर्धारित किया जा रहा है. बहुत जल्द इस नये प्लांट की आधारशिला रखी जाएगी. इसके साथ ही गिरिडीह में 50 हजार लीटर का एक और नया प्लांट लगाने की योजना है.

रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट---