JHARKHAND NEWS : दिवंगत रामदास सोरेन के श्राद्ध भोज में शामिल हुए राज्यपाल समेत कई नेता, परिवार के लोगों से की भेंट

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

जमशेदपुर : दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के श्राद्ध भोज में शामिल होने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार समेत कई मंत्री, नेता और अधिकारी जमशेदपुर के घोड़ाबांधा पहुंचे. इस मौके पर राज्यपाल, नेताओं और अधिकारियों ने दिवंगत रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि दी.

दिवंगत रामदास सोरेन के श्राद्ध भोज का आयोजन जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित उनके आवास से कुछ दूरी पर फुटबॉल मैदान में किया गया है. झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास, विधायक संजीव सरदार,समीर मोहंती के अलावा कई नेताओं ने दिवंगत रामदास सोरेन के श्राद्ध भोज में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. श्राद्ध भोज में शामिल सभी नेताओं ने रामदास सोरेन के परिवार वालों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी.

राज्यपाल ने दिवंगत रामदास सोरेन की पत्नी सूरजमणि सोरेन,पुत्र सोमेश सोरेन समेत परिवार के अन्य सदस्यों से मिलकर ढ़ाढ़स बंधाया. राज्यपाल रांची से सड़क मार्ग से घोड़ाबांधा स्थित दिवंगत रामदास सोरेन के आवास पहुंचे थे. इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. श्रादध भोज स्थल और उसके आसपास के इलाकों में पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की तैनाती की गई है.

जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट—