JHARKHAND NEWS : ओड़िशा सीमा पर जमशेदपुर पुलिस ने 1.38 लाख नगद किये बरामद, 2 लोगों से हो रही पूछताछ

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

जमशेदपुर: चुनाव आयोग द्वारा मंगलवार को झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा करने के बाद राज्य में आदर्श आचार संहिता लग गई है. आदर्श आचार संहिता लगते ही झारखंड-ओड़िशा बॉर्डर पर लगे चेक पोस्ट से पुलिस ने 1 लाख 38 हजार नगद बरामद किया है. वहींपुलिस ने बाइक पर सवार दो लोगों से पूछताछ कर रही है.

झारखंड में आदर्श आचार संहिता लगते ही बुधवार सुबह 6:00 बजे से कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान द्वारा एसआई धनाई उरांव एवं सिपाही रविंद्र सिंह सरदार को चेक पोस्ट में जांच के लिए लगा दिया था. वहीं हर आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे दो युवकों के बैग की जांच की गई तो उनके बैग से 1 लाख 38 हजार नगद बरामद किया गया है. मजिस्ट्रेट के आने के बाद पैसे की गिनती की जाएगी एवं इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं दोनों युवकों ने बताया कि ओड़िशा के क्योंझर में दुर्गा पूजा मेले में स्टेशनरी का सामान बेचकर पैसा जमा किया गया था,जो जमशेदपुर स्टेशनरी का सामान लाने के लिए जा रहे थे. इस बीच इन्हें रोका गया एवं जांच की गई. जांच के दौरान पैसा बरामद किया गया है. अब मजिस्टेट के आने का इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट--