JHARKHAND NEWS : जमशेदपुर में धूमधाम से मना गुरु गोविन्द सिंह जी का 358वां जन्म दिहाड़ा
जमशेदपुर : सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह का 358वां जन्म दिहाड़ा जमशेदपुर में सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर टेल्को गुरुद्वारा से भव्य नगर कीर्तन निकला, जो साकची गुरुद्वारा परिसर पहुंच कर संपन्न हुआ.
पंज प्यारों की अगुवाई में निकले नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. साकची गुरुद्वारा परिसर पहुंचने पर नगर कीर्तन में शामिल पालकी साहब का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया. नगर कीर्तन टेल्को, तार कंपनी, टिनप्लेट, गोलमुरी, आरडी टाटा गोलचक्कर एवं हावड़ा ब्रिज होते हुए साकची गुरुद्वारा पहुंचा. इसमें श्रद्धालुओं ने बसंती, नीले दस्तार और ओढ़नी धारण कर पालकी साहब का स्वागत किया.
शहर के सभी गुरुद्वारों में कीर्तन के लिए विशेष दीवान सजाया गया और गुरुद्वारों में अटूट लंगर की व्यवस्था की गई. जत्थे में घुड़सवार,गतका पार्टी,विभिन्न स्कूल,सीजीपीसी,जागृति मंच,निशान साहब और अकाली दल के पंज प्यारों,पालकी साहब,गुरु-प्यारी साध संगत,स्त्री सत्संग सभा,कीर्तनी जत्थे,सफाई टीम ने नगर कीर्तन की शोभा बढ़ाई.गुरु गोविंद सिंह जी की358वीं जयन्ती के अवसर पर नगरवासियों,देश वासियों एवं विशेष रूप से सिख समुदाय को बधाई दी. उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी से हमें देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने को तत्पर रहने की सीख मिलती है.
बता दें कि वर्ष 2025 में श्री गुरु गोविंद सिंह का जन्म दिहाड़ा दो बार मनाया जायेगा. पौष शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि इस वर्ष में दो बार पड़ रही है. सोमवार 6 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह की 358वीं जयंती मनायी जायेगी, तो वहीं इसी साल 27 दिसंबर को उनकी 359वीं जयन्ती मनाई जायेगी.