JHARKHAND NEWS : राज्यवासियों को अभी सस्ते LPG सिलेंडर के लिए करना होगा इंतजार, वित्त मंत्री ने कहा- पहले वित्तीय वर्ष में सस्ता गैस देना का नहीं किया था वादा

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान सभी राजनीतिक पार्टियों की ओर से कई वादे किये गये. इसमें झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना इंडिया गठबंधन के लिए संजीवनी साबित हुई और गठबंधन को बहुमत दिलाने में सबसे अधिक कारगर साबित हुई. वहीं चुनाव के दौरान राज्य में कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र जारी की जिसमें राज्य में एलपीजी गैस सिलेंडर 450 रुपये में देने की घोषणा की गई थी.

अब राज्य सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए 145400 करोड़ का बजट विधानसभा में पेश किया . इस बजट में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के साथ अन्य योजनाओं के लिए बजट का प्रावधान किया गया है.लेकिन सस्ते एलपीजी गैस सिलेंडर की राशि का कोई प्रावधान नहीं किया गया है. वहीं बजट सत्र करने के बाद पत्रकारों के सस्ते एलपीजी गैस सिलेंडर के सवाल पर जबाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि यह बात बिल्कुल सही है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय कांग्रेस ने 450 रुपये प्रति एलपीजी गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी. लेकिन ऐसा कहीं नहीं कहा था कि हम प्रथम वित्तीय वर्ष से शुरू कर देंगे.

आगामी पांच वर्षों में हम इस वादे पर लेंगे निर्णय : वित्त मंत्री

हमारे सहयोगी दल मानते हैं कि 450 रुपये में एलपीजी गैस उपलब्ध करना है. हमें अपना वित्तीय स्थिति को देखते हुए निर्णय लेना है. आगामी पाँच वर्षों में हम इस वादे को भी पूरा करेंगे.हालांकि इसका मतलब यह नहीं हुआ की अंतिम समय में सस्ता एलपीजी गैस सिलेंडर देंगे. वित्तीय वर्ष 2026-27 में हम इस योजना को लागू करने की कोशिश करेंगे.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकरI.N.D.I.Aब्लॉक का वादा

1. हर महीने 7 किलो राशन/ प्रति व्यक्ति और 450 का एलपीजी सिलिंडर. 2. आरक्षण ⁠ST 28%, SC 12%, OBC 27% 3. ⁠महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह. 4. ⁠सरना धर्म कोड.5. ⁠10 लाख सरकारी नौकरी, 15 लाख का स्वास्थ्य बीमा.6. ⁠धान की MSP 3200 रुपये प्रति क्विंटल.7. ⁠हर जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और एक यूनिवर्सिटी.

रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट----