JHARKHAND NEWS : AMITY इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने 6 दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का किया आयोजन

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची: एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के विजन और मिशन को ध्यान में रखते हुए और इसके संस्थापक अध्यक्ष एवं कुलाधिपति,एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के आशीर्वाद से,एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एआईआईटी) ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) अटल अकादमी के सहयोग से 25 अगस्त से 30 अगस्त,2025 तक'नेक्स्टजेन क्वांटम एजुकेटर्स प्रोग्राम - क्वांटम कंप्यूटिंग एंड टेक्नोलॉजी (बेसिक)'शीर्षक से छह दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) का आयोजन किया.

एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के कुलपति डॉ. अशोक के. श्रीवास्तव ने अपनी शुभकामनाएं दीं.

इस एफडीपी का उद्देश्य शिक्षकों को क्वांटम कंप्यूटिंग में मूलभूत ज्ञान और व्यावहारिक कौशल से लैस करना था,जो क्रिप्टोग्राफी,मशीन लर्निंग और उन्नत कंप्यूटिंग फ्रेमवर्क सहित विभिन्न क्षेत्रों में परिवर्तनकारी क्षमता वाला एक उभरता हुआ क्षेत्र है.

सत्रों में विशेषज्ञ प्रोफेसर दीपन कुमार घोष,प्रोफेसर (सेवानिवृत्त),भौतिकी विभाग (आईआईटी मुंबई),निवेदिता डे,प्रौद्योगिकी प्रबंधन,पीडब्ल्यूसी,डॉ. अजय रॉय,बिशा विश्वविद्यालय,सऊदी अरब,डॉ. शुभंकर,एनआईटी मेघालय,डॉ. सुत्रिप्तो मजूमदार,येयुंगनाम विश्वविद्यालय,ग्योंगसान,दक्षिण कोरिया,डॉ. एस.के. वार्ष्णेय,पूर्व सलाहकार और प्रमुख,अंतर्राष्ट्रीय सहयोग,विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी),भारत सरकार,डॉ. एल. वेंकट सुब्रमण्यम,आईबीएम क्वांटम इंडिया लीडर,आईबीएम,प्रोफेसर एन.आर. रॉय,प्रोफेसर (सेवानिवृत्त),पीजी,भौतिकी विभाग,रांची विश्वविद्यालय,प्रोफेसर एम.के. सिंह,प्रोफेसर (सेवानिवृत्त),पीजी गणित विभाग,रांची विश्वविद्यालय,और डॉ. कुंतल मुखर्जी,कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग,बीआईटी मेसरा ने प्रतिभागियों को क्वांटम प्रौद्योगिकी पर ज्ञान से समृद्ध किया. एआईआईटी में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पूजा झा ने एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड में एफडीपी समन्वयक के रूपमेंकार्यकिया.