JHARKHAND NEWS : डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया ने मोहन क्रिएशन सिल्वर एंड गिफ्ट शोरूम का फीता काटकर किया उद्घाटन

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह में रविवार को किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के ठीक नीचे मोहन क्रिएशन सिल्वर एंड गिफ्ट शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया. मुख्य अतिथि डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया और उनकी पत्नी त्रिलोचन सिंह मोंगिया ने पारंपरिक रूप से फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया.

उद्घाटन के दौरान सीए विकास बगेड़िया ने बताया कि शहरवासियों द्वारा किसना ज्वेलरी शोरूम को मिले अपार सहयोग और विश्वास का परिणाम है कि इसी परिसर में नया सिल्वर और गिफ्ट शोरूम शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि किसना ग्रुप ग्राहकों के नाम पर हर खरीदारी पर वृक्षारोपण करता है और हाल ही में एक ही महीने में दोपहिया और चारपहिया वाहन का लकी ड्रॉ भी ग्राहकों को सौंपा गया है.

मुख्य अतिथि डॉ. मोंगिया ने कहा कि शोरूम में हर रेंज और डिज़ाइन की ज्वेलरी उपलब्ध है,जिससे ग्राहकों को एक ही छत के नीचे बेहतर विकल्प मिलेंगे. कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.