jharkhand news : इलेक्टोरल बॉन्ड पर SBI ने सुप्रीम कोर्ट से मांगा और समय, इसे लेकर कांग्रेस का आंदोलन जारी
बोकारो : इलेक्टरल बॉन्ड की सूची सार्वजनिक करने को लेकर एसबीआई के द्वारा 6 महीने का समय सुप्रीम कोर्ट से मांगे जाने को लेकर कांग्रेस आंदोलन कर रही है. इसी क्रम में आज बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा सेक्टर चार स्थित एसबीआई में ब्रांच में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान एसबीआई पर बीजेपी और मोदी सरकार को बचाने का आरोप लगाया गया. सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रोल बांड को गलत करार देते हुए फरवरी महीने में इसकी सूची एसबीआई को जारी करने का निर्देश दिया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट में एसबीआई के द्वारा 6 महीने का समय मांगा जा रहा है. इसी को लेकर आज प्रदर्शन किया गया है.
कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप
कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार अपने पावर का गलत इस्तेमाल कर रही है, और भ्रष्टाचार से लिप्त है. जिस कारण एसबीआई पर दबाव बनाकर जानकारी सार्वजनिक करने से उसे रोक रही है. वहीं कांग्रेस ने ये भी आरोप लगाया है कि, एसबीआई मोदी सरकार का साथ दे रही है.