JHARKHAND NEWS : बोकारो में नये साल के मौके पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बोकारो : नव वर्ष 2025 के पहले दिन आज मंदिरों में भक्तों की काफी भीड़ रही. लोग मंदिरों में पूजा अर्चना कर भगवान से इस साल सुख व समृद्धि की कामना कर रहे हैं. बोकारो के सेक्टर वन स्थित राम मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है.
लोग पूरे परिवार के साथ नये साल के पहले दिन मंदिर में पूजा अर्चना कर दिन की शुरुआत की. दोपहर में भी मंदिरों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सभी लोग मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना करने में जुटे हुए हैं. पूजा करने आए श्रद्धालुओं का कहना है कि आज साल का पहला दिन है और पूजा अर्चना के साथ दिन की शुरुआत करना चाहते हैं. ताकि पूरा वर्ष जो हैं अच्छे से बीते. हम चाहते हैं कि बोकारो के साथ पूरे देश के लोग पूरी तरह से स्वस्थ रहें. लोगों ने कहा कि आज पहले दिन होने के कारण घर में बच्चों के साथ दिन बिताएंगे क्योंकि कल से स्कूल भी खुलने वाले हैं.
वहीं राम मंदिर के मुख्य पुजारी शिवजी शास्त्री ने कहा कि लोगों में जिस तरह से भक्ति भाव देखा जा रहा है, हम कह सकते हैं कि लोगों में भक्ति की भावना बड़ी है. लोग इसी तरह अपने मन में विचार रखकर पूजा अर्चना करते रहें.