देश में साइबर ठगी का आतंक : कशिश न्यूज के पत्रकार को बनाया निशाना, ऑडियो कॉल में खुला बड़ा राज़

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

RANCHI : देशभर में साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, रोजाना हजारों की संख्या में लोग साइबर फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं। अब साइबर अपराधी आम नागरिकों तक ही सीमित नहीं रहे बल्कि पत्रकारों और पेशेवरों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला झारखंड की राजधानी रांची से सामने आया है, जहां कशिश न्यूज के वरीय रिपोर्टर राहुल कुमार को एक साइबर ठग ने कॉल कर फंसाने की कोशिश की।

जानकारी के अनुसार आरोपी ने +91 87410 69871 नंबर से कॉल कर खुद को साइड ऑफिस लखनऊ से जुड़ा हुआ बताया और रिपोर्टर पर अश्लील सामग्री देखने का मनगढंत आरोप लगाया। कॉल करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि गूगल और सरकार से अनुमति नहीं ली गई है, जो कि पूरी तरह से गलत और भ्रम फैलाने वाला आरोप था। पत्रकार ने पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए जब मामले की पड़ताल शुरू की तो साइबर ठग की असलियत सामने आने लगी, ट्रूकॉलर ऐप पर उस नंबर की पहचान प्रशांत राठौर नाम से हुई। जिसकी प्रोफाइल फोटो एक पुलिस अधिकारी की थी, जैसे ही ठग को अपनी पोल खुलती नजर आई। उसने गालियां देनी शुरू कर दी लेकिन पत्रकार ने धैर्य रखते हुए पूरे कॉल को रिकॉर्ड कर लिया।

यह घटना न केवल पत्रकारिता जगत के लिए एक चेतावनी है बल्कि आम जनता के लिए भी एक सबक है कि साइबर ठग किस तरह से झूठे आरोप और धमकी देकर लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं। इस तरह के मामलों से यह साफ होता है कि साइबर अपराधी अब हर वर्ग को अपना शिकार बनाने की फिराक में हैं, ऐसे में जरूरी है कि लोग सतर्क रहें। किसी भी अनजान नंबर से आई कॉल पर व्यक्तिगत जानकारी साझा नहीं करें और तुरंत साइबर हेल्पलाइन या पुलिस को सूचना दें। इस बढ़ती साइबर ठगी के बीच यह आवश्यक हो गया है कि सरकार और प्रशासन साइबर सुरक्षा को लेकर कठोर और प्रभावी कदम उठाए, साथ ही ऐसे ठगों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि आम नागरिक सुरक्षित महसूस कर सकें।

(राहुल कुमार की रिर्पोट)