JHARKHAND NEWS : बोकारो में वेतन वृद्धि पर होमगार्ड जवानों में खुशी, बिरसा मुंडा प्रतिमा के समक्ष किया खुशी का इजहार
बोकारो:हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य के होमगार्ड जवानों को एक बड़ा तोहफा दिया है. अब होमगार्ड जवानों को पुलिस जवानों के समकक्ष प्रतिदिन का मानदेय दिया जाएगा. इसको लेकर होमगार्ड जवानों में खुशी का माहौल है. झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से बोकारो के नया मोड़ स्थित बिरसा मुंडा प्रतिमा के समक्ष खुशी का इजहार किया गया.
इस मौके पर झारखंड होमगार्ड जवान संगठन के सचिव राजीव कुमार तिवारी ने कहा कि 7 वर्षों के संघर्ष के बाद यह जीत मिली है. आने वाले समय में महिला होमगार्ड जवानों के लिए मातृत्व लाभ, पीएफ सहित अन्य मांगों को लेकर भी अपनी लड़ाई राज्य सरकार से लड़ी जाएगी.
बता दें कि वर्तमान में होमगार्ड जवानों को 500 रुपये प्रतिदिन की दर से भुगतान किया जाता है. लेकिन अब गृहरक्षकों को पुलिसकर्मियों के समकक्ष दैनिक कर्तव्य पारिश्रमिक के रुप में 1088 रुपये प्रतिदिन की दर से भुगतान किया जाएगा. वर्तमान में राज्य में होमगार्ड के जवानों की संख्या 3527 है.
गौरतलब है झारखंड के होमगार्ड जवान लंबे समय से दैनिक पारिश्रमिक में बढ़ोत्तरी की मांग कर रहे थे. अब उनकी मांग पूरी हो गई है. विदित हो कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने होमगार्ड जवानों की राशि बढ़ाने का निर्णय लिया है.