JHARKHAND NEWS : ऑपरेशन "नन्हे फरिश्ते" के अंतर्गत रांची RPF ने किया सराहनीय कार्य, नाबालिग बच्चे को बचाया सुरक्षित
रांची : कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार,रांची मंडल में रेलवे सुरक्षा बल सतर्कता की स्थिति में कार्यरत है. इसी क्रम में ऑपरेशन "नन्हे फरिश्ते" के अंतर्गत रांची रेलवे स्टेशन पर 14.07.25 को ड्यूटी के दौरान आरपीएफ कर्मियों ने नाबालिग बच्चे को सुरक्षित बचाया.
बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या-01 पर नाबालिग बालक को बिना किसी उद्देश्य के भटकते हुए देखा गया. पूछताछ करने पर उसकी पहचान 13 वर्षीय रंजन कुमार सिंह,पिता विजेंद्र कुमार,मसोना,थाना-संजौली,जिला रोहतास,बिहार के निवासी रूप में हुई. बच्चे ने बताया कि वह बिना बताए घर से भाग आया है और अब वापस जाने में असमर्थ है. आरपीएफ टीम द्वारा बच्चे को रांची आरपीएफ पोस्ट लाया गया. सभी कानूनी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद बच्चे को चाइल्ड लाइन,रांची को सकुशल सुपुर्द किया गया,जिससे उसकी आगे देखभाल और उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.
इस सराहनीय कार्य में योगदान देने वाले कर्मी एएसआई अरुण कुमार,कांस्टेबल मंजीत यादव,महिला कांस्टेबल सबिता गाड़ी शामिल थे.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--