jharkhand news : बालू लदे दो हाइवा को पुलिस ने किया जब्त, मामले की जांच में जुटी पुलिस


सरायकेला : सरायकेला के कोल्हान के चौका थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान बालू ले जा रहे दो हाइवा को पकड़ा. दोनों हाइवा को चौका थाना परिसर में रखा गया है. इस संबंध में चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि गश्ती दल ने एनएच 33 पर बालू लदे दो हाइवा को पकड़ा है. इस मामले में पुलिस की जांच जारी है. जांच को लेकर बजरंग महतो ने बताया की अगर बालू का परिवहन गलत तरीके से करने की जानकारी मिलती है तो इसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी.
हाइवा से पहले भी घट चुकी घटनाए
अवैध बालू खनन की घटनाएं पहली से होती या रहीं हैं.बता दें की26 फरवरी को तिरुलडीह थाना के कुकड़ू हाटतोला के सामने ग्रामीणों ने अवैध बालू खनन रोकने के लिए सड़क पर दो हाइवा को रोक कर चालान मांगा था. हाइवा चालक चालान दिखाने में असमर्थता जताई और भाग निकला. इससे अक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवा के चक्का का हवा खोल दिया था. वहींउससे पहले24 फरवरी की देर रात नीमडीह थाना क्षेत्र के छातारडीह गांव में एक तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित होकर सरकारी चापाकल को तोड़ते हुए एक मकान को क्षतिग्रस्त करते हुए घुस गया था. इसको लेकरग्रामीणों ने प्रसासन से अपील भी की थी, की बड़ीहाइवाको लेकर प्रसासन अलर्ट मोड मे आए. हमेशा ऐसी दूर्घटना होती रहती है, और इस पर रोक लगाई जाए.