Jharkhand Loksabha Election 2024 : लातेहार में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केन्द्रों का लिया जायजा, 20 मई को होना है मतदान

Edited By:  |
Jharkhand Loksabha Election 2024: Chief Electoral Officer took stock of polling stations in Latehar, voting is to be held on May 20 Jharkhand Loksabha Election 2024: Chief Electoral Officer took stock of polling stations in Latehar, voting is to be held on May 20

लातेहार : आसन लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार लातेहार पहुंचे। जहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त से पुष्पगुच्छ देकर स्वागत की। इस दौरान सीईओ ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया मतदान की तैयारियों को लेकर जायजा लिया और लोकतंत्र के महापर्व में सत् प्रतिशत भागीदारी को लेकर शपथ भी दिलाई।

निरीक्षण के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए सीईओ ने कहा कि हम बुथों की तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं। साथ ही मतदाता पर्ची वितरण को लेकर आवश्यक जानकारी लिया। बताया कि लातेहार जिला में मतदाता पर्ची वितरण का काम अंतिम चरण में है। शेष कार्य को एक दो दिन का अंदर पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने आगामी 20 मई के मतदान को लेकर लातेहार जिला प्रशासन की तैयारियों पर संतुष्टि व्यक्त की।