झारखंड के मंत्री रामेश्वर उरांव पहुंचे लोहरदगा : कहा, मंत्रिमंडल का फैसला केंद्रीय नेतृत्व का, फैसले के विरुद्ध जाना उचित नहीं
लोहरदगा : झारखंड में चंपाई सोरेन के नेतृत्व में सरकार का गठन होने के बाद लोहरदगा के विधायक रामेश्वर उरांव को सरकार में कांग्रेस कोटे से दूसरी बार मंत्री बनाया गया है. दूसरी बार मंत्री बनने बाद लोहरदगा पहुंचे वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और आमजनों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. कई संगठनों के लोगों ने मंत्री का बुके देकर सम्मानित किया है.
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री रामेश्वर उरांव ने कांग्रेस के विधायकों के द्वारा नाराजगी पर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि जो भी विधायक होते हैं उनकी महत्वाकांक्षा मंत्री बनने की होती है. उसमे हमें देखना है कि हमारी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी है. उसका केंद्रीय नेतृत्व का फैसला क्या हैं. उसके फैसले के विरुद्ध जाना उचित नहीं है. अभी लोकसभा का चुनाव है. मंत्रिमंडल का फैसला केंद्रीय नेतृत्व का है. इसमें हमको विवाद खड़ा नहीं करना चाहिए. ये बातें हम अपने विधायक साथियों को कहना चाहूंगा.