खूंटी में दर्दनाक सड़क हादसा : हादसे में 3 लोगों की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस

Edited By:  |
jharkhand ke khunti mai dardanaak sadak hadsa  jharkhand ke khunti mai dardanaak sadak hadsa

खूंटी : इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड के खूंटी से जहां कर्रा थाना क्षेत्र घुनसूली गांव में हाइवा और टर्बो की आपस में भिड़ंत होने से 3 लोगों की मौत हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है.



बताया जा रहा है कि खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र स्थित घुनसूली गांव में में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में तीन व्यक्तियों की जान गई . दो गाड़ियों के आपस में टकराने से यह हादसा हुआ है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि हाइवा और टर्बो की आपस में भिड़ंत हो गई. जिसके कारण दोनों ही गाड़ियों के चालक और खलासी की गाड़ी में दबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर कर्रा पुलिस घटनास्थल पहुंच गई है.