JHARKHAND ELECTION 2024 : सुदेश महतो की पत्नी नेहा महतो ने लोहरदगा के प्रत्याशी नीरु शांति भगत के लिए लोगों से मांगा वोट

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

लोहरदगा : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की पत्नी और लोहरदगा प्रभारी नेहा महतो ने रविवार को एनडीए के आजसू प्रत्याशी नीरु शांति भगत के पक्ष में चुनावी सभा की. उन्होंने मतदाताओं से नीरु शांति को वोट देने की अपील की.

लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी आजसू पार्टी की उम्मीदवार नीरु शांति भगत के साथ आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की पत्नी नेहा महतो रविवार को साढाबे पंचायत के टाटी गांव पहुंची. उन्होंने अपने प्रत्याशी नीरु शान्ति भगत के समर्थन में वोट मांगने के लिए पदयात्रा पर निकली हैं. वो पदयात्रा के माध्यम से मतदाताओं के द्वार पहुंच रही हैं. आजसू प्रत्याशी के साथ महिलाओं की एक बड़ी टोली देखने को मिल रही है. पदयात्रा के बाद गांव के बगीचे में चौपाल लगाकर आजसू और एनडीए गठबंधन की घोषणाओं को मतदाताओं के बीच रख कर आने वाले 13 नवंबर को अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रही हैं.