JHARKHAND ELECTION 2024 : कल्पना सोरेन ने मझगांव क्षेत्र में किया चुनावी सभा, प्रत्याशी निरल पूर्ति के पक्ष में मांगा वोट

Edited By:  |
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

चाईबासा : गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने रविवार को मझगांव विधानसभा के कुमारडूंगी प्रखंड के अंधारी गांव में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने झामुमो प्रत्याशी निरल पूर्ति के समर्थन में चुनावी सभा में उपस्थित लोगों से मतदान करने की अपील की.

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा की महिला नेत्री सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि 5 साल में हेमंत सोरेन ने झारखंड में जीतना काम किया है, झारखंड में बीजेपी ने 20 साल सरकार में रहने के बावजूद नहीं किया. हेमंत सोरेन ने बहनों के लिए कैसे क्रांतिकारी योजना लेकर के आए. ऐसी सोच ले करके आए कि वह इतिहास बन गया है. झारखंड बनने के बाद यह पहली बार है कि ताकत बन करके 55 लाख से अधिक महिलाओं के अकाउंट में ₹1000 पहुंच गए हैं. दिसम्बर से 1000 र की राशि बढ़ करके ढाई हजार हो जाएगी. मतलब प्रति माह अगर ढाई हजार , साल का 30,000 हो गया. घर में जितनी भी बिटिया हैं 18 वर्ष से लेकर के 50 वर्ष तक सभी को लाभ मिलेगा. कहीं ना कहीं हमारी बहनों को मजबूत बनाने का काम करेगी. आज आप बताइए इस महंगाई के दौर में कैसे परिवार चलेगा. यह महंगाई किसके नाम है. भाजपा ने इस महंगाई को 10 साल में बढ़कर लोगों को परेशान कर दिया है.

कल्पना सोरेन ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि महंगाई की भयंकर मार देश की जनता भाजपा के कारण झेल रही है. भाजपा का जुमला 15 लाख रुपए प्रत्येक परिवार, साल की दो-दो करोड़ नौकरियां, महंगाई कम होगी का वादा करने वाली भाजपा 10 साल से आज अगर महंगाई कम नहीं कर पाई, बल्कि महंगाई के बोझ में देश की जनता दब गई है. केंद्र सरकार झारखंड के लोगों का 1.65 लाख करोड़ रुपए दबा कर रखी है. झारखंड में हो भाषाओं को संविधान की आठवीं अनुसूची में लाने का झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रयास किया. लेकिन उसे केंद्र सरकार ने नहीं दिया. झारखंड का विकास करने वाले हेमंत सोरेन को जेल में बंद कर दिया. हमारे सरना धर्म की बात, हमारी हो भाषा की बात हो, अनुसूची में लाने की बात हो. हमारी नियोजन नीति लाने की बात हो , हम लड़ रहे हैं निरंतर लड़ते रहेंगे. अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले उस व्यक्ति ने अपना सिर झुकाना मंजूर नहीं किया. जेल चले गए, लेकिन अपना सिर नहीं झुकाया क्योंकि हमारे झारखंड के शहीदों ने ऐसा नहीं सिखाया है. भाजपा हेमंत सोरेन के साथ समझौता कर झारखंड की सत्ता में आना चाहती थी. लेकिन हेमंत ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा 5 साल में 40 लाख लोगों को पेंशन की योजना से जोड़ा गया है. झारखंड में हमारी राज्य संपोषित जितनी पेंशन योजना है उसमें हेमंत सोरेन जी ने अक्टूबर तक का सारा लाभुकों के अकाउंट में भेज दिया है. मंईया सम्मान योजना से विपक्ष वाले पूरी तरह डर गए हैं और डरना भी जरूरी है क्योंकि हमने हमारी आधी आबादी को पहचान कर उनका मान सम्मान बढ़ाने की योजना लेकर आए हैं. हेमंत सोरेन ने झारखंड में बिजली बिल को माफ किया. 37 लाख लोगों का बिजली बिल माफ हुआ है. 200 यूनिट बिजली मुफ्त दे रहे हैं. आपका प्यार, आपका आशीर्वाद रहेगा. आज हम आपके पास में आए हैं और पूरे वक्त के साथ में आए हैं. अधिकार के साथ में आए हैं. हेमंत सोरेन राज्य को मजबूत कर रहे हैं और दादा निरल पूर्ति मझगांव विधानसभा को मजबूत कर रहे हैं. हमारे सभी वर्ग के लोग सभी समाज के लोग एक साथ मिलकर के हम आगे बढ़ेंगे. झारखंड में अपनी पहचान बना रहे हैं और आप लोगों के प्यार के वजह से आप लोगों ने मुझे मान सम्मान दिया है. आपके प्यार के वजह से हम लोगों ने झारखंड में यात्रा भी निकाला था.

हमारे किसान को2लाख रुपए तक ऋण माफ हुआ है,लोग हमसे जुड़े हुए हैं. झारखंड में महा गठबंधन की सरकार अपने बचे हुए कामों को पूरी निष्ठा के साथ करेगी. झारखंड में संकल्प लेकर इस चुनावी रण में उतरे हैं.

कल्पना ने कहा कि अभी मैंने देखा कि न्यूज़ में भाजपा नेता ने कहा कि हम पेंशन3000कर देंगे,जबकि250रूपये देने में सफल नहीं हैं,और3000देने की बात कर रहे हैं. इनके जुमले में फंसने की जरूरत नहीं है,क्योंकि अगर झारखंड का विकास कोई कर सकता है तो वह हेमंत सोरेन कर सकते हैं.

भाजपा के झूठे वादे पर विश्वास नहीं करें: निरल पूर्ति

सभा को संबोधित करते हुए झामुमो प्रत्याशी निरल पूर्ति ने कहा कि पूरे मझगांव विधानसभा की जनता का समर्थन झारखंड मुक्ति मोर्चा को मिल रहा है. जिस प्रकार पिछले विधानसभा और उससे बढ़कर पिछले लोकसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के तीर धनुष चुनाव चिन्ह में बटन दबाकर वोट दिए,इस बार भी उससे बढ़कर आप लोगों का समर्थन चाहिए. क्योंकि दूसरी ओर भाजपा पार्टी खड़ी है जो धन बल से काफी मजबूत है. मुझे और हमारी पार्टी को लोगों का समर्थन चाहिए जो पूरी तरह मिल रहा है. भाजपा को आप पूरे देश में देख रहे हैं.10साल से देश में जाति,संप्रदाय के राजनीति कर रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पहले5साल रघुवर दास झारखंड में सत्ता चलाए,लेकिन ऐसे कगार पर लाकर छोड़ दिए थे जहां से झारखंड को विकास के रास्ते पर लाने में ही काफी समय लग गया.5साल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विकासशील राज्य के श्रेणी में झारखंड को लेकर आ गए हैं. अब उससे आगे के काम और विकास के लिए उन्हें चुनना बहुत जरूरी है. क्योंकि आदिवासी का बेटा ही आदिवासी का दर्द समझ सकता है.5साल में विपरीत परिस्थिति में कोरोना जैसी महामरी के बावजूद सरकार आपकी योजना आपकी सरकार लेकर आइ और सभी बुजुर्गों को पेंशन,सभी जरूरतमंदों को राशन,सभी जरूरतमंदों को अबुवा आवास,कन्याओं को सावित्रीबाई फुले योजना, बेरोजगारों को मुख्यमंत्री रोजगार ऋण योजना,छात्रों को जयपाल सिंह मुंडा छात्रवृत्ति योजना, गुरुजी छात्रवृत्ति योजना,महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना इस प्रकार दर्जनों योजना झारखंड सरकार आम जनता के लिए लेकर आए जो सीधे उनको फायदा पहुंचा रहा है. आने वाले समय इससे भी बेहतर योजना और विकास आप लोगों को देखने को मिलेगा. सरकारी कर्मी सिपाही, आदि सभी को ध्यान में रखते हुए सरकार निर्णय ली है. इसलिए आप सभी13नवंबर को तीर धनुष छाप पर एक नंबर बटन पर वोट देकर रिकॉर्ड मतों से मझगांव विधानसभा से जीत दिलाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लगातार दूसरे बार आपकी सेवा का मौका दें . आपको कोई भी शिकायत का मौका नहीं मिलेगा. दूसरी पार्टी आपके पास आएगी पैसा समेत अन्य झूठे वादों का प्रलोभन देगी,लेकिन किसी भी हालत पर भटकना नहीं है. झारखंड की जनता झूठे वादे और धर्म,संप्रदाय के राजनीतिक करने वालों का साथ कभी नहीं देगी. कार्यक्रम से सैकडो भाजपा मुख्य कार्याकाताओं ने झामुमो का दामन था. वहीं कल्पना सोरेन व निरल पुरती ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किये. गठबंधन के सैकड़ो कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे.

दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने थामा झामुमो का दामन

–कुमारडुंगी प्रखंड़ से भाजपा छोडकर आऐ,रंजीत कुमार,सतीश कुम्हार,सिदेश्वर कुम्हार,बलभद्र कुम्हार,हिमान्शु कुम्हार,लक्ष्मण नायक!जानेन्द नायक,विश्ननाथ नायक,रमेश नायक,विद्वेधर नायक,भगत नायक,पोरेश चंद्र दास,अशोक नायक,सावन दास,गोपी दास,राजेंद्र दास,चिंतामणी दास,संतोष दास,अरुण हेम्हम,अभिनाष दास,पंकज दास,जुमाल दास,उपेंद्र गोप,विरेंद्र गोंड,सुरेश नायक समेत अन्य.

–मझगांव प्रखंड़ से हाजी साजीद,रुस्दुस्लाम ऊर्फ रसद,सादीक हुसैन,इकरिमुद्वीन,इमरोज अंसारी,मोहम्मद सादिर,वसीम अकरम,अबदुल हन्ना,मोहम्महद मोज्जमील,सफीक,सहुद अंसारी,मोज्जसर,सनाउल्लाह,अहमद हुसैन,लाल पिंगुवा सहित दर्जनों कार्याकता झामुमो मे शामिल हुए .

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट----