JHARKHAND ELECTION 2024 : बोकारो से कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह ने चलाया जनसंपर्क अभियान, लोगों से मांगे वोट
बोकारो : झारखंड में दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है. इसको लेकर बोकारो विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह क्षेत्र में खूब पसीना बहा रही हैं. उन्होंने सुबह से देर रात तक डोर टू डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं. इसी कड़ी में श्वेता सिंह रविवार को बोकारो के चीराचास में जनसंपर्क अभियान चलाई.
मीडिया से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि लोग हेट स्पीच से निराशा है. आखिर कब तक अपने ही लोगों को जाति और धर्म में बताकर ठगा और गुमराह किया जा सकता है. लोग भाजपा को अच्छी तरह समझ चुके हैं. अब बोकारो का हर आदमी बदलाव के मूड में है.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बोकारो विधायक की उदासीनता के कारण यहां विकास नहीं हो पाया है. आज के समय में भी कुछ ग्रामीण क्षेत्र ऐसे हैं जहां के लोग पेयजल के लिए तरस रहे हैं. इस बार वे भारी मतों से जीतेंगी.