JHARKHAND ELECTION 2024 : बोकारो में कांग्रेस उम्मीदवार श्वेता सिंह ने चलाया जनसंपर्क अभियान, लोगों से मांगे वोट

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

बोकारो : इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह ने बुधवार को बोकारो विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.

कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह ने बुधवार की रात बोकारो विधानसभा क्षेत्र के कुंवर सिंह कॉलोनी में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि बोकारो की जनता पिछले 10 वर्षों में विकास को तरस गई है. भले ही बोकारो विधायक कहते फिर रहे हैं कि विकास हुआ पर जमीनी हकीकत में विकास कहीं नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि चास नगर निगम क्षेत्र की अगर बात करें तो बोकारो विधायक ने इनकी आवाज नहीं उठाई है. चाहे वह पानी, बिजली, सफाई आदि समस्याओं को उठाने का काम नहीं किया है. इसलिए जनता हमारे साथ है और जनता ही हमारी स्टार प्रचारक हैं.