झारखंड कैबिनेट की बैठक आज : CM हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती मुहर
रांची :झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन में मंगलवार शाम 4 बजे से होगी.
जानकारी के अनुसार कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.बैठक में मंईयां सम्मान योजना की राशि रिलीज किये जाने से संबंधित प्रस्ताव आ सकता है. फिलहाल दो माह से इस योजना के तहत लाभुक महिलाओं की राशि का भुगतान लंबित है.
बैठक में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से ग्रास रुट इनोवेशन इंटर्नशिप योजना का प्रस्ताव भी आ सकता है. इसके तहत झारखंड के कॉलेजों में पढ़नेवाले छात्रों को गांवों में जाकर इंटर्नशिपकरनी होगी. छात्रों को राज्य के परंपरागत नवाचार को चिह्नित करने,कृषि संबंधित क्षेत्र,कला,आहार संबंधी प्रथाएं,धातु विज्ञानएवं उपकरण से संबंधित ग्रासरुट इनोवेशन को बढ़ावा देने के उद्येश्य से इंटर्नशिप करायी जाएगी. विद्यार्थियों को सेमेस्टर ब्रेक के दौरान राज्य की सभी 4350 पंचायतों में ग्रासरुट इनोवेशन को मैप करने के लिए इंटर्नशिप करायी जाएगी.
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट---