जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार का तेजस्वी यादव पर हमला : कहा-पार्टी में रखता है किडनैपर, लालू यादव पर भी साधा निशाना
गया: बिहार के जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव किडनैपर पार्टी में रखता है. किडनैपिंग का अभियुक्त है और पार्टी का मुकुट है. फिरौती के लिए किडनैपिंग होता है.
जदयू नेता नीरज कुमार ने इतने पर भी नहीं रुके उन्होंने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव कहां गायब हो गए हैं ? राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष को किसने किडनैप कर रखा है ? राजनीतिक रूप से कहां नजर बंद हो गए हैं ? लालू यादव अपने बेटा को नेता बनाने के लिए एडमिट हो गये. गठबंधन के लोग कहते कि चार्जसिटेड हैं, आरोपी हैं, इसको कौन नेता बनाएगा ?
गौरतलब है कि नीरज कुमार बोधगया में जदयू के प्रवक्ताओं और मीडिया सेल के अध्यक्षों के दो दिवसीय सेमिनार में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.
वहीं पहलगाम की घटना के बाद केंद्र सरकार के द्वारा राज्यों में मॉक ड्रिल चलाने के आदेश के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार की औपचारिक प्रक्रिया है. पहलगाम की दु:खद घटना ने 140 करोड़ देश की जनता के पुरुषार्थ को चोट पहुंचाने का काम किया है. इस घटना का बदला लेने के लिए देश कटिबद्ध है.
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट--