अग्निपथ योजना पर NDA में घमासान : JDU नेताओं पर हमें हंसी आती है..पहले स्नातक का सत्र ठीक कराए शिक्षा विभाग -संजय जायसवाल

Edited By:  |
Reported By:
JDU NETAO PER HAME HANSI AATI HAI-BJP NETA SANJAY JAISWAL JDU NETAO PER HAME HANSI AATI HAI-BJP NETA SANJAY JAISWAL

Patna:-Bjp के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ने jdu एवं नीतीश सरकार के खिलाफ एक बार फिर से तंज कसा है.अग्निपथ योजना पर जेडीयू द्वारा पुनर्विचार किए जाने के मुद्दे पर संजय जायसवाल ने कहा कि मुझे तो हंसी आती है कि जनता दल यू के लोग भी अग्निपथ योजना के पुनर्विचार के बात कहते हैं..आज जबकि उनके पास सरकार में शिक्षा विभाग है,पर बिहार में हालत यह है कि स्नातक 2019 के बैच के छात्र अभी सेकंड ईयर की परीक्षा दे रहे हैं उनको चाहिए कि पहले छात्रों का समय से नामांकन करवाकर समय ग्रेजुएशन करावें।दरअसल संजय जायसवाल आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे.इस दौरान उन्हौने राज्यस सरकार की शिक्षा विभाग पर जोरदार हमला बोला है.

बताते चलें कि संजय जायसवाल इससे पहले भी जेडीयू एवं नीतीश सरकार पर कई मुद्दों को लेकर हमला बोल चुकें हैं.वहीं जेडीयू नेता भी अब खुलेआम संजय जायसवाल पर निशाना साध रहें हैं.पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और पार्टी के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा था कि संजय जायसवाल की बातों को वेलोग गंभीरता से नहीं लेतें हैं.इसके बाद दोनो पार्टी के नेताओं की तरफ से काफी बयानबाजी हुई थी.

हालांकि पिछले कुछ दिनों से दोनो पार्टी के नेताओं की तरफ से एक दूसरे पर निशाना नहीं साधा जा रहा था पर केन्द्र की अग्निपथ योजना को लेकर जेडीयू के अलग सुर और बिहार में इस योजना के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद एक बार फिर से दोनो पार्टी के नेताओं विशेषकर संजय जायसवाल और उपेन्द्र कुशवाहा के बीच बयानबाजी तेज हो गई है.एक ओर संजय जायसवाल केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ कुछ सुनने को तैयार नहीं हैं,तो दूसरी ओर किसी भी पार्टी के नेता द्वारा नीतीश कुमार एवं उनके कामकाज पर सवाल उठाए जाने वाले बयान को जेडीयू के नेता बर्दास्त करने को तैयार नहीं है.यही वजह है कि दोनो पार्टियों के कुछ नेताओं की तरफ से अक्सर एक दूसरे के खिलाफ बायनबाजी की जाती है.


Copy