जानिए कौन है अंशुल राज? : पटना हाईकोर्ट में जज के रूप में मिली कमान, नियुक्ति पर राष्ट्रपति ने लगाई मुहर

Edited By:  |
janiye kon hai ansul raj janiye kon hai ansul raj

पटना:पटना हाईकोर्टके वरीय अधिवक्ता अंशुल उर्फ अंशुल राज को न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया गया है. इस सम्बन्ध में केंद्र सरकार के विधि व न्याय मंत्रालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंशुल राज को जज के रूप में नियुक्त किया है.

हाईकोर्ट के नए जज अंशुल राज शपथ ग्रहण की तिथि से अपना कार्यभार संभालेंगे. हालांकि, अभी शपथ ग्रहण के लिए कोई तिथि निर्धारित नहीं हुई हैं. अंशुल राज के शपथ ग्रहण करने के बाद पटना हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की कुल संख्या बढ़कर38हो जाएगी. बता दें कि पटना हाईकोर्ट में जजों के स्वीकृत पद53हैं. इस नए नियुक्ति के बाद भी कोर्ट में जजों के15पद रिक्त रहेंगे.

नव नियुक्त जज अंशुल राज को पिछले वर्ष पटना हाईकोर्ट द्वारा'वरीय अधिवक्ता'का दर्जा दिया गया था और फरवरी माह में उनके नाम की अनुशंसा जज के पद के लिए की गई थी.इन्होंने पटना हाईकोर्ट में राज्य सरकार के पक्षों को प्रस्तुत करते रहे. उन्होंने बिहार सरकार के स्थायी सलाहकार अरविन्द उज्जवल के साथ सहायक अधिवक्ता के रूप में कार्य किया हैं.

अंशुल राज एक प्रतिष्ठित कानूनी परिवार से आते हैं. उनके पिता योगेश चंद्र वर्मा,पटना हाईकोर्ट के प्रख्यात वरीय अधिवक्ता हैं. योगेश चंद्र वर्मा कई बार पटना हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रह चुके हैं और वर्तमान में वे बिहार राज्य बार काउंसिल के सक्रिय सदस्य हैं.