जंगली हाथियों का आतंक : हाथी के हमले से मासूम की गई जान, बच्चे की मां और भाई घायल
Edited By:
|
Updated :19 Jan, 2023, 11:25 AM(IST)
गुमला: खबर है गुमला की जहांगुमला-लातेहार सीमा पर जंगली हाथी ने दुधमुंहे बच्चे को कुचल कर मार डाला. घटना में एक अन्य बच्चे और मां भी घायल हो गई. सभी घायलों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है.
बताया जा रहा है कि गुमला-लातेहार सीमा पर हूसमु गांव में जब महिला अपने 10 माह के दुधमुंहे बच्चे सहित 6 वर्ष के बच्चे को लेकर घर से गांव की ओर जा रही थी तभी हाथी ने सभी को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद आनन-फानन में लोगों ने सभी घायलों को गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. जहां मां-बच्चे का इलाज डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है.
गौरतलब है कि जिले में इन दिनों हाथियों का आतंक है. हाथियों ने एक माह में 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. वहीं 50 से अधिक घरों को तोड़ डाला है.