जन सुराज को मुंगेर में बड़ा झटका : पार्टी प्रत्याशी संजय कुमार सिंह ने भाजपा का दामन थामा

Edited By:  |
jan suraj ko munger mai bada jhatka jan suraj ko munger mai bada jhatka

मुंगेर:बड़ी खबर बिहार के मुंगेर से है. विधानसभा चुनाव के बीच जन सुराज पार्टी को बड़ा झटका लगा है. मुंगेर विधानसभा से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा कर दी है. इस कदम से जन सुराज के समर्थकों और कार्यकर्ताओं में हलचल मच गई है.

संजय कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने यह फैसला“विकास और स्थिर सरकार”के हित में लिया है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की नीतियों से वे प्रभावित हैं और क्षेत्र के विकास के लिए एनडीए गठबंधन के साथ काम करेंगे.

सूत्रों के अनुसार,संजय कुमार सिंह आगामी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार भी कर सकते हैं. वहीं,जन सुराज पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों ने इस कदम को“दलबदल”करार देते हुए नाराजगी जताई है.

राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि इस कदम से मुंगेर सीट पर चुनावी समीकरण में बड़ा बदलाव आ सकता है.