जमशेदपुर में लगातार बारिश से नदियां उफान पर : चांडिल डैम का खोला गया 9 फाटक, प्रशासन ने किया अलर्ट

Edited By:  |
jamshedpur mai lagataar barish se nadiyan uffan per jamshedpur mai lagataar barish se nadiyan uffan per

जमशेदपुर: लौहनगरी जमशेदपुर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण स्वर्णरखा नदी और खरकई नदी ऊफान पर है. इसके कारण चांडिल डैम के सभी 9 फाटक खोल दिये गए हैं. खरकई नदी और स्वर्णरखा नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है.

बता दें कि पिछले दो दिनों से जमशेदपुर में लगातार बारिश हो रही है. यही वजह है कि अब तक खरकई और स्वर्णरेखा नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं चांडिल डैम के सारे 9 फाटक को खोल दिया गया है जिससे नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जलस्तर तेजी से बढ़ने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी निचले इलाके के लोगों को ऊपरी इलाके में शिफ्ट कराया जा रहा है.

जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट