जमशेदपुर में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : पुलिस ने बड़ी मात्रा में महुआ जावा नष्ट कर शराब भट्ठियों को किया क्षतिग्रस्त
जमशेदपुर: बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करते हुए पोटका के जिलिंगगोड़ा जंगल में 1500 लीटर महुआ जावा को नष्ट कर दिया. वहीं पुलिस ने कई अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया है.
बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान के नेतृत्व में गठित टीम ने अवैध शराब के खिलाफ कई स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस की टीम ने जिलिंगगोड़ा के जंगलों में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बनाने के बर्तन आदि बरामद किए. साथ ही कई शराब भट्ठियों को तोड़ा गया. वहीं इस दौरान 1500 लीटर महुआ जावा को भी नष्ट किया गया. पुलिस ने जंगल के विभिन्न इलाकों से आधा दर्जन से ज्यादा अवैध शराब भट्ठियों को कोवाली पुलिस द्वारा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया. शराब भट्ठी संचालक फरार बताए जा रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट-