जहां पल भर में हो मौत...वहां आराम से बैठा शख्स : मांगा पानी तो खुला राज, माजरा देख ड्राइवर हैरान

Edited By:  |
jahan pal bhar me ho maut wahan aaram se baitha shakhs jahan pal bhar me ho maut wahan aaram se baitha shakhs

गया : ट्रेन में भीड़ भाड़ होना तो आम बात है और ऐसे में अक्सर कई यात्री ट्रेन के गेट पर या फिर ट्रेन के फ्लोर पर यात्रा करते आपको दिख ही जाते होंगे। लेकिन एक शख्स ने राजगीर से गया तक का सफर ( लगभग 190 किलोमीटर ) ट्रेन के इंजन के नीचे घुस कर तय किया। वहीँ ट्रेन के गया रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही जब ट्रेन का ड्राइवर नीचे उतरा तो पानी मांगने की आवाज सुनाई दी। जैसे ही ड्राइवर ने नीचे झुक कर देखा तो हैरान रह गया।

मामला दानापुर मंडल के गया जंक्शन का है जहां एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। दरअसल सारनाथ बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस जैसे ही चलकर राजगीर से गया पहुंची तो ट्रेन का ड्राइवर भी प्लेटफॉर्म पर उतरा तो उसे पानी मांगने की आवाज सुनाई दी। और जब ड्राइवर ने नीचे झुक कर देखा तो कुछ पल के लिए चौंक गया। फिर उसने तुरंत ही रेलवे अधिकारियों और RPF को मामले की सूचना दी।

सूचना मिलते ही मौके पर RPF की टीम पहुंची फिर कुछ यात्रियों की सहायता से ट्रेन इंजन के नीचे घुसकर बैठे शख्स को बाहर निकला। वहीँ रेलवे के जानकारों का कहना है कि इंजन डब्ल्यू ए पी 7 मॉडल एबीबी इंजन है। इसके नीचे किसी व्यक्ति का जाना बेहद कठिन है और वहां जाकर बैठ जाना तो और भी कठिन है।

आगे उन्होंने बताया कि ट्रेन राजगीर से चली थी। राजगीर से गया तक ट्रेन छह जगहों पर रुकती है इन जगहों पर दो मिनट10 सेकंड का स्टॉपेज है। इस बीच इंजन के नीचे जाकर बैठना कतई संभव नहीं है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह शख्स राजगीर यार्ड में ही मौका देख इंजन के नीचे जाकर बैठ गया होगा।