बच गई जान : राजेन्द्र पुल से महिला के गंगा में छलांग लगाते ही हरकत में आई SDRF टीम...

Edited By:  |
Reported By:
JAB MAHILA NE RAJENDRA BRIDZE SE GANGA ME KUDI. JAB MAHILA NE RAJENDRA BRIDZE SE GANGA ME KUDI.

Begusarai:-एक महिला ने बेगूसराय सिमरिया घाट पर राजेंद्र पुल से गंगा में छलांग लगा दी, पर एसडीआरएफ की वजह से महिला की जान बच गई क्योंकि सिमरिया घाट पर तैनात एसडीआरएफ की टीम ने महिला को छलांग लगाते देख लिया और फिर उसे डूबने से बचा लिया।उस महिला को पहले बरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया फिर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आत्महत्या के लिए राजेन्द्र पुल से गंगा नदी में छलांग लगाने वाली महिला की पहचान समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बशीरपुरा गांव निवासी राम इकबाल मिश्रा की पत्नी रेनू देवी के रूप में की गई है।पुलिस ने परिजन को इसकी सूचना दे दी है. हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि रेनू देवी किस वजह से आत्महत्या करनवा चाहती थी और वह अपने घर से सिमरिया तक कैसे और किसके साथ आई थी.