RJD MLC के घर रेड : विनोद जायसवाल के पटना स्थित आवास पर आईटी की रेड, टैक्स चोरी के मामले में कार्रवाई
Edited By:
|
Updated :08 Mar, 2024, 12:41 PM(IST)
Desk: आरजेडी एमएलसी विनोद जायसवाल (RJD MLC Vinod Jaiswal) के ठिकानों पर रेड पड़ा है। आयकर विभाग (Incom Tax) की टीम उनके आवास पहुंची हुई है। पटना (Patna) के कदमकुंआ (kadamkuan) स्थित आवास पर छापेमारी चल रही है।
बताया जा रहा है कि कोलकाता (Kolkata) से आईटी की टीम पटना स्थित उनके आवास पर छापेमारी कर रही है। टैक्स चोरी से जुड़े मामले में कार्रवाई की जा रही है।
आरजेडी एमएलसी विनोद जायसवाल(RJD MLC Vinod Jaiswal) शराब के कारोबार (Liquor Business) से जुड़े है। इनपर टैक्स चोरी के आरोप में आईटी की टीम कार्रवाई करने पहुंची है।
अपडेट जारी …..
पटना से गौतम की रिपोर्ट