ISIS आतंकी मॉड्यूल का खुलासा : रांची स्थित एक लॉज से 1 संदिग्ध ISIS आतंकी गिरफ्तार
रांची : बड़ी खबर झारखंड की राजधानी रांची से है. दिल्ली पुलिस,एटीएस झारखंड और झारखंड पुलिस की संयुक्त छापेमारी में रांची के एक लॉज से संदिग्ध ISIS आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. आतंकी का नाम अशरफ दानिश बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस,एटीएस झारखंड एवं झारखंड पुलिस ने विभिन्न आतंकियों को पकड़ने के लिए रांची के लोअर बाजार के पत्थलकुदवा चौक, अनगड़ा एवं पलामू के हुसैनाबाद थानाक्षेत्र में एक साथ रेड की. छापेमारी में 23 वर्षीय अशरफ दानिश को रांची के लोअर बाजार थानाक्षेत्र के पत्थलकुदवा के तबारक लॉज के रूम नंबर 15 से पकड़ा गया है.
14जनवरी2024से ही रांची के तबारक लॉज में संदिग्ध रह रहा था.तबारक लॉज के रूम नंबर15से अशरफ दानिश को गिरफ्तार किया गया है.
लॉज के संचालक ने बताया कि आधार कार्ड का नंबर दानिश के द्वारा दिया गया था.
कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल गैजेट्सबरामद हुए हैं.
आतंकी के पास से देसी कट्टा, जिंदा कारतूस,कॉपर सीट ( हथियार सामग्री ), हाइड्रोक्लोरिक एसिड,नाइट्रिक एसिड,सोडियम बाइकार्बोनेट,सल्फर पाउडर , पीएच वैल्यू चेकर ,बॉल बियरिंग, चार चाकू, 10500 रुपये नकद, लैपटॉप, मोबाइल,बेकर सेट, वजन तौलने की मशीन,सेफ्टी ग्लोब्स , रेसपिरेटरी मास्क, प्लास्टक बॉक्स, कन्टेनिंग स्ट्रिप वायरस, सरकिट, मदर बोर्ड ,डायोडस आदि बरामद किये गये हैं.
रांची से नैयर की रिपोर्ट---