IPL ऑक्शन में मालामाल स्मृति मंधाना : मुंबई और RCB ने खूब लगाई बोली, विराट की टीम में शामिल


DESK : इंडियन क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) पर महिला IPL के ऑक्शन पर सबसे पहली बोली लगाई गई। इस ऑक्शन में भारत की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) पर करोड़ों की बरसात हुई है। स्मृति मंधाना को आरसीबी ने करोड़ो रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने स्मृति मंधाना को 3 करोड़ 40 लाख में अपनी टीम में शामिल किया है। आपको बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के लिए ऑक्शन का आयोजन मुंबई में हो रहा है। स्मृति मंधाना पर मुंबई और आरसीबी की टीमों ने जमकर बोली लगाई लेकिन अंत में आरसीबी ने ये जंग जीती।
वहीँ भारत की बेहतरीन खिलाड़ी दीप्ती शर्मा को यूपी वारियर्स ने 2 करोड़ 60 लाख रुपये में खरीदा है। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने एक करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा। भारत के लिए तूफानी बल्लेबाजी करने वाली शेफाली वर्मा को 2 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। बीते दिनों पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर मैच जिताने वाली जेमिमा रोड्रिग्ज को भी दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा।