मैनेजर साहब धरा गए : शराबबंदी के प्रति जागरूकता फैलाने की जगह जीविका के अधिकारी खुद कर रहे थे शराब पार्टी

Edited By:  |
Instead of raising awareness, Jeevika's manager was caught having a liquor party. Instead of raising awareness, Jeevika's manager was caught having a liquor party.

DESK:-खबर सहरसा से हैं,यहां जीविका के प्रोजक्ट मैनेजर समेत कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के पतरघट प्रखंड में जीविका के ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर सूरज कुमार और ग्रामीण संसाधन सेवी कमल किशोर कुमार को गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार जीविका के प्रोजक्ट मैनेजर एवं संसाधन सेवी के साथ ही अन्य मित्रों ने शराब पार्टी की थी.इस पार्टी की सूचना मिलने के बाद उत्पाद विभाग की पुलिस ने कार्रवाई की है.इस कार्रवाई के बाद जीविका में हड़कंप मचा हुआ है.

बताते चलें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शराबबंदी के प्रति लोगों को जागरकू करने के लिए जीविका को भी जिम्मेदारी दी है और इस जीविका समूह के प्रोजेक्ट मैनेजर शराब पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया गया है.

इसके साथ ही उत्पाद विभाग की पुलिस ने अलग-अलग थाना में कार्रवाई करते हुए करीब एक दर्जन शराबियों को गिरफ्तार किया है.


Copy