JHARKHAND NEWS : इंडिगो एयरलाइंस ने महिला यात्रियों के लिए सीट चुनने का दिया विकल्प, ऑफर के लिए 31 मई तक करानी होगी टिकटों की बुकिंग
रांची : इंडिगो एयरलाइंस ने महिला यात्रियों (पैसेंजरों) के लिए विशेष ऑफर की घोषणा की है. इसमें महिलाएं अपनी पसंद की सीट ले सकती हैं और एयरपोर्ट के काउंटरों पर होनेवाली किच-किच से बच सकती हैं. रांची के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से भी विभिन्न शहरों को जानेवाली विमान सेवा में भी महिलाओं को यह लाभ मिल पायेगा. इंडिगो कंपनी ने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर एक आकर्षक सेल ऑफर की घोषणा की है. जिसमें सभी शुल्कों को शामिल कर 1,199 रुपये किराये के रूप में देने होगे. इंडिगो की यह सेल 29 मई से 31 मई, 2024 तक के लिए है. यात्रा की सुविधा पहली जुलाई से 30 सितंबर, 2024 तक बीच मुहैया करायी जायेगी. इसके साथ ही ग्राहक पसंदीदा सीट सेलेक्शन के शुल्क पर 20 प्रतिशत तक की विशेष छूट का लाभ उठा सकते हैं.
ऑफर के जरिये जहां पहले से महिला पैसेंजर बैठी हों, उसके बगल में बैठकर दूसरी महिला यात्रा कर सकती है. महिला यात्री को वेब चेक इन के दौरान वो सीट दिखाई देंगी, जिन्हें पहले से ही महिलाओं ने बुक कर रखा है. जिससे ये महिलाए सहज रुप से अपनी यात्रा कर सकेगी. यह किसी भी महिला पैसेंजर के लिए सुविधाजनक होगा. अकेली सफर कर रही महिला अगर सुरक्षा या कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए किसी महिला के बगल में सीट चाहती हैं तो अब वे इस सुविधा का लाभ ले सकेगी. घरेलू एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने अपनी महिला पैसेंजर्स के लिए एक विशेष सुविधा शुरू की है. यानी अगर वह किसी महिला के बगल में अपनी सीट चाहती हैं तो उन्हें अब इसका विकल्प मिलेगा.