BREAKING NEWS : बिहार के पूर्णियां समेत कई जिलों में INCOME TAX की रेड,जानिए कौन हैं निशाने पर...

Edited By:  |
Reported By:
INCOME TAX raid in many districts including Purnia of Bihar, know who is the target. INCOME TAX raid in many districts including Purnia of Bihar, know who is the target.

DESK:-बिहार में आयकर विभाग(INCOME TAX) की बड़ी कार्रवाई हो रही है.बिहार झारखंड की आयकर विभाग टीम टीम पूर्णिया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर के कई शिक्षण संस्थानों पर छापेमारी कर रही है.


मिली जानकारी के अनुसार आय से अधिक संपत्ति मामले में यह छापेमारी हो रही है.पूर्णियां के मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट के संस्थापक डॉ असद इमाम, अधिवक्ता मोहम्मद कैसर के आवास,मिल्लिया B.Ed कॉलेज, एमआईटी , मिल्लिया कॉन्वेंट समेत कई शैक्षणिक स्थानों एवं उनके परिजनों के 20 ठिकानों पर रेड चल रही है.आयकर विभाग की टीम कई दस्तावेजों की जांच कर रही है


इस छापेमारी को लेकर तत्काल आयकर विभाग की टीम कुछ भी बोलने से मना कर रही है.और ये संभव है कि छापेमारी के बाद इसके बारे में विशेष जानकारी दी जाय.