पहले प्यार..फिर धर्म परिवर्तन और आखिर में धोखा : बेगूसराय में पुलिस के सामने हाईवोल्टेज ड्रामा, प्रेमिका ने सपनों को छोड़ा, धर्म बदला लेकिन फिर भी मिली बेवफाई

Edited By:  |
 In Begusarai first love then religious conversion and finally betrayal  In Begusarai first love then religious conversion and finally betrayal

BEGUSARAI : वेलेंटाइन-डे के दिन बेगूसराय में एक प्रेम कहानी ने अजीब मोड़ ले लिया, जब अपने प्रेमी से पति बने युवक के घर पहुंची महिला को ससुराल वालों ने अपनाने से इनकार कर दिया। मामला फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारो बाजार वार्ड नंबर 13 का है, जहां रोजी परवीन नाम की युवती, जिसने अपने प्रेमी के लिए धर्म परिवर्तन कर हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी, अपने पति के घर पर रहने पहुंची लेकिन ससुराल पक्ष ने उसे घर में घुसने तक नहीं दिया, जिसके बाद पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा।

छह साल का रिश्ता, धर्म परिवर्तन और फिर शादी

रोजी परवीन की मुलाकात 2012 में नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के अझौर गांव निवासी मंतेश कुमार से हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध बना लेकिन अलग-अलग धर्म के कारण परिवार वालों ने इस रिश्ते का विरोध किया। इसके बावजूद रोजी और मंतेश ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। रोजी ने अपने माता-पिता के निधन के बाद मंतेश पर भरोसा किया और उसके साथ किराये के मकान में रहने लगी।

रोजी का आरोप है कि मंतेश शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। बाद में रोजी ने हिंदू धर्म अपना लिया और 9 सितंबर 2023 को मंतेश के साथ कोर्ट मैरिज और मंदिर में शादी कर ली लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही मंतेश और उसके परिवार वालों का व्यवहार बदल गया।

वेलेंटाइन-डे पर प्रेमी ने दिया धोखा?

लड़की ने अपने बयान में बताया कि रविवार को उसके प्रेमी ने उसे यह कहते हुए अपने घर पर बुलाया कि उसके घर पर उनका रिश्ता आ रहा है. इसलिए हम अपने पिता को शादी की बात बताना चाहते हैं, जिसके बाद जब वो लड़के के घर पहुंची तो माजरा बदल गया। मंतेश और उसके परिवार वालों ने उसके साथ मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद रोजी पुलिस के पास पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस जांच में जुटी

इस पूरे मामले पर सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि महिला थाना द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मंतेश पत्नी को रखने के लिए तैयार है, लेकिन उसका परिवार इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहा। दोनों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है और अगर युवक ने पत्नी को अपनाने से इनकार किया तो आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।