IAS बनीं रांची SSP की पत्नी कंचन सिंह : 5 और अधिकारियों को मिला प्रमोशन, केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
रांची : झारखण्ड के आधा दर्जन नॉन स्टेट सिविल सर्विस के अधिकारियों के लिए खुशखबरी है. इन सभी को भारतीय प्रशासनिक सेवा के तहत झारखण्ड कैडर में प्रोन्नति मिली है. केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है. साल2023की रिक्तियों के विरुद्ध इन सभी को प्रमोशन मिला है. इनमें कंचन सिंह,धनंजय कुमार सिंह,सीता पुष्पा,बिजय कुमार सिन्हा,प्रीति रानी और राजेश प्रसाद के नाम शामिल हैं.
बता दें कि आईएएस कैडर में प्रोन्नति पाने वाली कंचन सिंह राँची के वर्तमान एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा की पत्नी हैं. उन्होंने सीडीपीओ पद से सेवा की शुरुआत कर इस मुकाम को हासिल किया है. इस लिस्ट में शामिल बिजय कुमार सिन्हा इंजीनियरिंग सेवा से जुड़े रहे हैं. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद संबंधित अधिकारियों को बधाई देने का तांता लगा हुआ है.
आपको बता दें इससे पहले जुलाई 2023 में पहली बार राज्य पुलिस सेवा के 24 पुलिस पदाधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नति मिली थी. तब तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी को पिन और बैज लगाकर सम्मानित किया था. इस मौके पर आयोजित समारोह के दौरान तत्कालीन मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों की याद दिलाते हुए कहा था कि आपको प्रोन्नति मिलने में थोड़ा विलंब जरूर हुआ, लेकिन यह भी समझना होगा कि 24 पुलिस पदाधिकारियों को एक साथ आईपीएस में प्रोन्नति देने वाला झारखण्ड देश का पहला राज्य होगा. आपको बता दें कि इसी बैच के कई आईपीएस अलग-अलग जिलों में पुलिस कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं.
रांची से नैयर की रिपोर्ट---