व्यवस्था पर उठे सवाल : NAWADA के रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में मोबाइल टार्च की रौशनी में हुआ घायल का इलाज...
NAWADA:-नवादा के सरकारी अस्पताल में टार्च की रौशनी में इलाज करने का वाकया हुआ है जिसके बाद सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में किए जा रहे बेहतर इंतजाम के दावे सवालों के घेरे मे आ गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शआम में जिले के रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में अचानक बिजली गुल हो गई। जिसके बाद अस्पताल में रहे मरीजों को 20 मिनट तक बिना बिजली के ही गुजारा करना पड़ा। बिजली गुल होने के बाद मोबाइल के टॉर्च में एनएम के द्वारा दुर्घटना में घायल हुए लोगों का इलाज किया गया.अनुमंडल अस्पताल का इसको व्यवस्था को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। घायल के परिजन से लेकर स्थानीय लोग भी इसको लेकर नराजगी जता रहें हैं.इनकी शिकायत है कि इतने बड़े अस्पताल में बिजली कटने के बाद कोई अल्टरनेट व्यवस्था नहीं है।ऐसे में मोबाइल की रोशनी पर कितना दिन कितने मरीजों का इलाज किया जाएगा।