लापरवाही : नवादा के रजौली पीएचसी में मोबाइल की रौशनी में मरीजों ने काटी रात..
Nawada-जिले के रजौली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बड़ी लापरवाही सामने आई है,,बध्याकरण शिविर में आए महिला मरीजों एवं उनके परिजनों को कई घंटे कर रात में अंधेरे में समय गुजारना पड़ा क्योंकि बिजली गुल हो गई और डॉक्टर समेत अऩ्य कर्मचारी लापता हो गए.इस बीच मरीजों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को रजौली पीएचसी ने कई महिलाओं का बंध्याकरण किया किया.इस दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ बीएन चौधरी के साथ ही अन्य डॉक्टर और स्वास्थ्यकरमी मौजूद रहे..पर देर शाम के बाद डॉक्टर समेत अन्य कर्मचारी गायब हो गए.इस बीच बिजली गुल हो गई और जेनरेटर चलाने वाले कोई नहीं था जिसकी वजह से काफी देर तक मोबाइल की रौशनी में मरीजों को समय गुजारना पड़ा.मरीज के परिजनों ने इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए..
मोहकामा गांव निवासी मीना देवी ने बताई कि एक ही परिसर में स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में बिजली है किंतु पीएचसी में बिजली शाम से ही गायब है।ऐसे में मरीजों एवं परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने बताई कि अंधेरे में अस्पताल में डर भी लगता है और मच्छर भी काट रहे हैं।अगर मरीज का स्वास्थ्य सम्बन्धी किसी प्रकार की परेशानी हुई तो यहां देखने वाला कोई नहीं है।वहीं अब अस्पताल प्रबंधन अपनी लापरवाही की लीपापोती में लगा हुआ है.