बोकारो पुलिस को बड़ी सफलता : शिकंजे में हिस्ट्रीशीटर अपराधी राजा चौहान, पलक झपकते गायब कर देता था बाइक

Edited By:  |
History sheeter criminal Raja Chauhan in custody History sheeter criminal Raja Chauhan in custody

बोकारो : बालीडीह थाना पुलिस को बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में कामयाबी मिली है ,पुलिस ने रांची बोकारो से चुराए गए सात बाइक के साथ चार बाइक चोर को गिरफ्तार किया है ।चोरी किया गया बाइक धनबाद और गांधीनगर थाना क्षेत्र में कोयला चोरी इस्तेमाल किया जाता था। चोर कोयला तस्करों को 15 से 20000 में बाइक को बेचने का काम करते थे।

बोकारो एसपी के निर्देश पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता की अगवानी में बालीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह के साथ टीम बनाकर छापेमारी करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। इन चोरों ने रांची के बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र से एक,बालीडीह थान क्षेत्र से दो सेक्टर चार थान क्षेत्र से दो और अन्य जगहों से दो बाइक की चोरी बीते 1 महीने में की गई थी।

मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता ने बताया बालीडीह थाना क्षेत्र से दो बाइक चोरी होने के बाद एसआईटी की टीम ने अनुसंधान शुरू किया। इसके बाद बालीडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर अपराधी राजा चौहान उर्फ पहाडू को गिरफ्तार किया गया उसके बाद तीनों अपराधी को गिरफ्तार करते हुए बरामद की गई है।