Bihar News : बिहार विधानसभा स्पीकर की अध्यक्षता में हुई हाईलेवल मीटिंग, जानिए किन मुद्दों पर हुआ विशेष मंथन

Edited By:  |
 High level meeting held under the chairmanship of Bihar Assembly Speaker  High level meeting held under the chairmanship of Bihar Assembly Speaker

PATNA : 22 जुलाई 2024 से प्रारंभ हो रहे बिहार विधान मंडल के द्वादश सत्र के दौरान सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, चिकित्सा, सफाई, पार्किंग सहित अन्य सभी व्यवस्था सुचारू रूप से करने के उद्देश्य से आज बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक विधानसभा के कांफ्रेंस कक्ष में आयोजित हुई।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह सत्र छोटा किंतु महत्वपूर्ण है। इस सत्र में कुल 5 बैठकें होंगी। इसमें प्रश्न, वित्तीय कार्य, गैर सरकारी संकल्प सहित अन्य महत्वपूर्ण विधायी कार्य संपन्न होंगे। बिहार विधानसभा बिहार की करोड़ों जनता की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। सदन में जितना सार्थक विमर्श होगा, विधायिका उतना ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेगी।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रश्नों के उत्तर सत्रावधि में ही ससमय प्राप्त हों, इसके लिए कार्यपालिका को और भी मुस्तैद और संवेदनशील होकर अपनी जिम्मेवारी निर्वह्न करनी होगी। इसके लिए उन्होंने मुख्य सचिव को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया । विभिन्न विभागों द्वारा प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारियों को भी प्रोएक्टिव रहने का निर्देश दिया गया।

अध्यक्ष ने विधानसभा एवं परिषद् सीसीटीवी कैमरों, सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, चिकित्सा, सफाई, पार्किंग सहित अन्य सभी व्यवस्थायें चाक-चौबंद कर लेने का निर्देश दिया। इस बैठक में बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, सरकार के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, अपर पुलिस महानिदेशक जितेन्द्र सिंह गंगवार सहित कई विभागों के पदाधिकारी एवं चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी, पटना और राजीव मिश्रा वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना सहित राज कुमार, सचिव, संयुक्त सचिव, ख्याति सिंह एवं राजकुमार झा, सचिव, बिहार विधान परिषद् उपस्थित थे।

इस बैठक के पश्चात् बिहार विधान सभा की प्रेस सलाहकार समिति की बैठक 3 बजे अपराह्न में आयोजित हुई। इस बैठक में आगामी सत्र के सफल-संचालन सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ । इसके अलावा प्रेस सलाहकार समिति के गठन, कार्यो एवं प्रेस पास निर्गत करने संबंधी नियमावली बनाने हेतु पूर्व में गठित उप समिति के कार्यकाल को 31 दिसम्बर, 2024 तक विस्तारित किया गया। बैठक में अध्यक्ष ने प्रेस प्रतिनिधियों को यह जानकारी दी कि सभा सचिवालय की रद्दी वस्तुओं की नीलामी एवम् निष्प्रयोजित वाहनों की नीलामी से राजकोष में क्रमशः 12.15 लाख एवम् 33.75 लाख रुपए प्राप्त हुए।

इस बैठक में उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव, सचिव राज कुमार, संयुक्त सचिव ख्याति सिंह एवं समिति के उप सभापति विनोद बंधु सहित प्रेस सलाहकार समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे ।