छपरा में व्यवस्था पर भारी पड़ी आस्था : सरयू और घाघरा में बाढ़ की वजह से कई घाटों पर कीचड़, लेकिन उमड़ी भारी भीड़

Edited By:  |
Heavy faith on the system in Chapra Due to floods in Saryu and Ghaghra, mud on many ghats, but there was a huge crowd Heavy faith on the system in Chapra Due to floods in Saryu and Ghaghra, mud on many ghats, but there was a huge crowd

CHAPRA : लोकआस्था और सूर्योपासना के महापर्व छठ के तीसरे दिन बुधवार की शाम सारण जिला में भक्ति भाव के साथ विभिन्न नदी घाटों, तालाबों, जलाशयों और घर के अंदर स्वनिर्मित घाट बना कर व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्‍य दिया और पूजा-अर्चना की।

मशरक प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर आम से लेकर खास तक के लोग भक्ति में डूब गए।छठ को लेकर पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। सारण जिला के छपरा शहर के दक्षिणी क्षेत्र से बहने वाली सरयू और घाघरा नदी और मशरक में घोघाड़ी नदी घाट से लेकर विभिन्न तालाबों और जलाशयों पर भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा।

हालांकि जिला में बार बार आये बाढ़ की वजह से सरयू और घाघरा नदी के घाट पर कीचड़ फैला हुआ है जिसकी वजह से छठव्रतियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन तमाम शारीरिक दिक्कतों पर श्रद्धा भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही है।


Copy