गिरफ्त में हार्डकोर नक्सली : लखीसराय में SSB और जिला पुलिस ने हार्डकोर नक्सली कारू कोड़ा को किया गिरफ्तार
LAKHISARAI: लखीसराय में एसटीएफ और एसएसबी की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नक्सल प्रभावित कजरा थाना क्षेत्र के कछुआ जंगल मे एसटीएफ और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में हार्डकोर नक्सली कारू कोड़ा उर्फ अजीत कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नक्सली कारू कोड़ा पर पीरीबाजार, चानन, कजरा के अलावे जमुई के बरहट थाना क्षेत्र के बरहट मे हुए ट्रिपल मर्डर का आरोपी है.लखीसराय के कजरा मे हाल के दिनो में हुए पुलिस एनकाउंटर समेत कई अन्य नक्सली मामलो मे वह वांछित है।
एएसपी अभियान मोती लाल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बरहट निवासी कारू कोड़ा अपने ससुराल कछुआ आया हुआ है। इसी सूचना पर एसटीएफ और एसएसबी की और से एक ऑपरेशन चलाया गया,और हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया हालांकि गिरफ्तार नक्सली के पास से कुछ बरामद नही हो सका है। फिलहाल गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ की जा रही है।