बच्चे बीमार : बगहा में हलवा खाने से दर्जनों बच्चे हुए बीमार..गांव में अफरा-तफरी का माहौल.
Edited By:
|
Updated :19 Jul, 2022, 10:19 AM(IST)
Reported By:
Bagha:-बड़ी खबर बगहा से आ रही है जहां हलवा खाने के बाद एक ही गांव के दर्जनों बच्चे बीमार हो गए हैं । बीमार बच्चों को आनन-फानन में बगहा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कई बच्चों की स्थिति नाजुक बनी हुई है ।
बताया जाता है कि भैरोगंज थाना क्षेत्र के खेसरिया टोला में फेरीवाल हलवा बेचने आया था और गांव के जितने बच्चों ने उस फेरीवाले से हलवा खरीद कर खायी ..वे सभी धीरेधीरे बीमार पड़न लगे.फिलहाल करीब 20 बच्चों को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।वही गांव के कई अन्य बच्चे भी धीरे-धीरे बीमार हो रहे हैं।घटना के बाद गांव में फेरवीवाले के खिलाफ आक्रोश का माहौल है।