ग्रामीणों का अनोखा प्रदर्शन : जल जमाव से निजात पाने के लिए सड़क पर कीचड़युक्त पानी में बैठकर जताया विरोध
पलामू : खबर है पलामू की जहां लेस्लीगंज-धनगांव सतबरवा मुख्य मार्ग में ग्रामीणों ने आज जर्जर सड़क और जल जमाव को लेकर एक अलग अंदाज में विरोध किया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने कीचड़युक्त पानी में बैठक प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराने की कोशिश की है. प्रशासन से सड़क मरम्मती और सड़क से जल निकासी कराने की मांग की है.
बता दें कि दिलीप तिवारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सड़कों में जगह जगह भरे कीचड़युक्त पानी की निकासी एवं खराब सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर सड़क में भरे पानी में बैठकर अपना विरोध जताया है. आप तस्वीरों के माध्यम से साफ देख सकते हैं कि इस सड़क से पानी में कई मोटरसाइकिल सवार और अन्य वाहन कैसे गुजरते हैं. सभी वाहन चालकों और राहगीरों को इससे काफी परेशानी हो रही है.
मामले में ग्रामीणों का कहना है कि सरकार सड़क के किनारे नाली बनवाकर पानी के निकास की व्यवस्था करेया फिर सड़क को ऊंचा करे ताकि पानी की निकास हो सके. आज स्थिति यह है कि सड़क पर गड्ढे और कीचड़ युक्त पानी होने के कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती है. फिर भी न प्रशासन का और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस समस्या की ओर है. यह स्थिति सिर्फ एक सड़क की नहीं है बल्कि सभी ग्रामीण सड़कों की है.