Jharkhand News : राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव की शुरुआत,लोग ले रहें हैं मेला का आनंद

Edited By:  |
Reported By:
Government Tribal Hijla Fair Festival begins, people are enjoying the fair Government Tribal Hijla Fair Festival begins, people are enjoying the fair

दुमका:- राजकीय हिजला मेला महोत्सव में लोग मेला का आनंद ले रहे हैं। 16 फरवरी से 23 फरवरी तक यह मेला का आयोजन किया गया है जिसको लेकर लोगों की भीड़ मेला में लगने लगी है। मेला में घर में उपयोग करने वाले सामान लोग ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं। इसके साथ ही मेला में खाने के लिए कई तरह के व्यंजन भी मिल रहे हैं। हिजला मेला लोकेलिटी को दर्शाता है यहां पर पिछले जमाने में उपयोग होने वाले सामान भी देखने को मिलता है।


खरीदारी करने वाले लोग बताते हैं कि पिछले 10 वर्षों से हम मेला आ रहे हैं हर वर्ष कुछ ना कुछ यहां से सामान लेकर जाते ही हैं।


बता दे कि जिला में मयूराक्षी नदी के तट पर 1890 से आयोजित होता आ रहा राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव की शुरुआत हो गयी है। यह मेला सिर्फ दुमका ही नहीं बल्कि पूरे संथाल परगना प्रमंडल के लिए एक त्योहार की तरह है, जो एक सप्ताह तक चलता है।