BSSTET के लिए आवेदन शुरू : दूसरे चरण की परीक्षा से पहले ही तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू,जानें ...


patna:-बिहार में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है.पहले चरण में 1.20 लाख शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है.दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा 7 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है और उसके लिए आज ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है .वहीं तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी भी सरकार द्वारा की जा रही है.तीसरे चरण में शामिल होने के लिए बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा(Bsstet) का आयोजन किया जा रहा है.
बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा(Bsstet) के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है.इस पात्रता परीक्षा में पास अभ्यर्थी तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए योग्य होंगे.मिली जानकारी के अनुसार 7279 विशेष विद्यालय अध्यापकों का पद सृजित किया गया है और इन पदों पर बहाली होगी. जिसके लिए विशेष पात्रता परीक्षा का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(Bseb) द्वारा किया जा रहा है.7279 पदों में से 5534 पहली से पांचवी और 1745 छठी से आठवीं के लिए होगी.
अभ्यर्थी आज 2 दिसंबर से 22 दिसंबर तक bsebnet.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.सामान्य वर्ग,आर्थिक रूप से पिछड़े,पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को एक पेपर के लिए 960 रूपया और दोनो पेपर के लिए 1440 रूपया जमा करना होगा.वहीं एसएसी और एसटी के लिए एक पेपर के 760 और दोनो पेपर के 1140 रूपये देने होंगे.इस परीक्षा में पास अभ्यर्थी आगे बिहार की किसी भी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए योग्य मानें जायेंगे.इस परीक्षा में अलग अलग वर्गों के के लिए अलग अलग उतीर्णांक लाना अनिवार्य है.बीएसईबी के पास होने के लिए कट ऑप मार्क्स सामान्य के लिए 50 फीसदी है जबकि पिछड़ा वर्ग के लिए 45.5 अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के लिए 42.5,एससी और एसटी के लिए 40 दिव्यांग के लिए 40 और महिला के लिए 40 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है.इस परीक्षा के लिए तारीख की घोषणा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जल्द ही की जायेगी.