पाक की 'मैंगो डिप्लोमेसी' पर घिरे राहुल गांधी : गिरिराज सिंह का करारा प्रहार, कहा : बांग्लादेश के हिंदुओं का नहीं दिख रहा दर्द और चूस रहे हैं आम
NEW DELHI :BJP के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस और I.N.D.I.A अलायंस पर हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि बांग्लादेश में पाकिस्तान समर्थित जमात-ए-इस्लामी के आतंकवादी हिंदुओं के घर और मंदिरों को जला रहे हैं लेकिन यहां राहुल गांधी, शशि थरूर, कपिल सिब्बल, इकरा चौधरी, मोहिबुल्लाह नदवी, जिया बर्क और अफजल अंसारी पाकिस्तान द्वारा भेजे गए आम चूसे जा रहे हैं।
गिरिराज सिंह का करारा प्रहार
इस मामले पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने घेरते हुए कहा कि इन्हें उत्तर प्रदेश का आम पसंद नहीं आया और ना ही बांग्लादेश के हिंदुओं का दर्द सुनाई दे रहा है। अपने बयानों के लिए चर्चित गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश का आम अच्छा नहीं लगता लेकिन राहुल गांधी और उनके टुकड़े-टुकड़े गैंग को पाकिस्तान से जब आम आता तो इसके स्वाद अच्छे लगते हैं! क्या मैंगो डिप्लोमेसी में पाकिस्तान के साथ कोई डील तो नहीं हो रहा?
पाक की 'मैंगो डिप्लोमेसी' पर घिरे राहुल गांधी
गौरतलब है कि भारत का पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश जहां एकतरफ सुलग रहा है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान 'मैंगो डिप्लोमेसी' के जरिए भारत के विपक्षी सांसदों के साथ पींगे बढ़ा रहा है। इस मामले पर बीजेपी ने दावा किया है कि दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायुक्त ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत 7 भारतीय सांसदों को आम के कार्टन भिजवाए हैं।
(कशिश न्यूज़ के लिए नीलकमल की रिपोर्ट)